ट्रक फंसने से मार्ग हुआ अवरुद्ध

ट्रक फंसने से मार्ग हुआ अवरुद्ध
X


आकोला (रमेश चंद्र डाड) बरुन्दनी पारसोली सड़क मार्ग पर सोमवार को मालीखेडा रेल्वे अंडर पास की चढ़ाई पर रेल्वे के बेरियर में ट्रक के फंसने से आवागमन अवरुद्ध हो गया।

ट्रक के फंसने से रेल्वे के लोहे के पाईप भी टूट गए। ट्रक फंसने से आवागमन ठप हो गया। रेल्वे के अंडर पास बनाने के बाद से कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही है। अंडर पास में बारिश का पानी भर जाता है।

इसके अतिरिक्त अंडर पास में अंधेरा रहने और जंगल होने से चोरी लूट का भय भी रहता है।

Next Story