घटिया निर्माण सामग्री से पहली बारिश में ही टूटी सड़क

घटिया निर्माण सामग्री से पहली बारिश में ही टूटी सड़क
X


पुर। उपनगर पुर के समीप स्थित गांव सायला , ग्राम पंचायत दुडिया, तहसील हमीरगढ़ में सड़क गाव सायला से थला की माताजी 2 किलोमीटर की है जोकि 4 महीने पहले बन के तैयार हुई थी जिसमें घटिया निर्माण सामग्री काम में की गई जिसके कारण सड़क पूरी टूट चुकी है और रास्ते में एक पुलिया बना है जिसमें सीमेंट न के बराबर डाला गया और उसमे रेती की जगह मिट्टी काम ली गई जिसके कारण पुलिया की दीवारें पूरी तरह टूट गई है। इसमें ठेकेदार और कर्मचारियों ने मिलकर गोटाला किया है। इसमें आने जाने वाले यात्री व आम ग्रामीणों को आने जाने में बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है यदि समय रहते हुए इस कार्य को सही नहीं किया गया तो कभी भी बड़ी दुघर्टना हो सकती है।

Tags

Next Story