विधायक कोठारी की त्वरित पहल: सुपार्श्वनाथ सर्किल से कुमुद विहार तक मात्र 3 दिन में हुआ सड़क निर्माण

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा शहर के कवाखेड़ा क्षेत्रवासियों को आवागमन की बड़ी समस्या से निजात मिल गई है। भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी की अनुशंसा पर सुपार्श्वनाथ सर्किल से कुमुद विहार तक क्षतिग्रस्त सड़क का पुनर्निर्माण रिकॉर्ड तीन दिनों में पूर्ण कर लिया गया है।
श्री महावीर दिगम्बर जैन सेवा समिति के अध्यक्ष राकेश पाटनी ने बताया कि पिछले काफी समय से सुपार्श्वनाथ सर्किल से कुमुद विहार तक की सड़क वर्षा और गड्ढों के कारण अत्यंत ऊबड़-खाबड़ हो गई थी। समिति के सदस्यों ने हाल ही में विधायक अशोक कोठारी से मिलकर जैन मंदिर के बाहर रोड लाइट लगवाने और इस क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त कराने का आग्रह किया था।
विधायक कोठारी ने जनसमस्या की गंभीरता को समझते हुए तत्काल संबंधित विभाग को अनुशंसा कर त्वरित निर्माण के निर्देश दिए। विधायक कोठारी के निर्देशो से महज तीन दिनों के भीतर लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क पर डामरीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया।
सड़क बनने से राहगीरों और स्थानीय निवासियों को धूल और गड्ढों से मुक्ति मिली है। त्वरित कार्यशैली के लिए समिति के अध्यक्ष राकेश पाटनी, निर्मल सरावगी, प्रवक्ता भागचंद पाटनी, नेमी चंद गोधा, राकेश झांझरी, भाग चंद जैन, सुरेंद्र बाकलीवाल, सुरेन्द्र काला, टीकम छाबड़ा, विनोद गोधा और पंकज बडजात्या सहित समस्त क्षेत्रवासियों ने विधायक अशोक कोठारी का हृदय से आभार व्यक्त किया है।
