होलिरड़ा में पानी निकासी नहीं होने से सड़क पर भर पानी, ग्रामीण परेशान

X
By - vijay |22 Aug 2025 5:33 PM IST
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती होलिरड़ा गांव में पानी की निकासी की व्यवस्था सुचारू नहीं होने के चलते गांव की सड़क पर पानी भरा होने के चलते ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । ग्रामीण रामकिशन जाट ने बताया कि गांव में आने वाली मुख्य सड़क पर पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने के चलते सड़क पर पानी भरा रहता है । पानी भरने के चलते उसमें मच्छर पनप रहे हैं, जिसके चलते डेंगू मलेरिया जैसी बीमारी होने का भंय सदा बना रहता है । वही गांव में आने जाने के लिए इस कीचड़ भरे रास्ते से होकर ग्रामीणों व आमजन को गुजरना पड़ता है, इसको लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को अवगत करवाया गया, लेकिन अब तो कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ।।
Tags
Next Story
