आसींद में कुएं में समाती सड़क, प्रशासन की अनदेखी से बढ़ा हादसे का खतरा

आसींद में कुएं में समाती सड़क, प्रशासन की अनदेखी से बढ़ा हादसे का खतरा
X


भीलवाड़ा। आसींद विधानसभा क्षेत्र की बाजुंदा पंचायत के लखेरा और बल्लेव गांवों को जोड़ने वाले मार्ग पर सड़क किनारे स्थित एक पुराना कच्चा कुआं धंस जाने से हालात गंभीर हो गए हैं। कुएं के धंसने के कारण सड़क का आधे से अधिक कच्चा हिस्सा उसमें समा चुका है, जिससे मार्ग संकरा और बेहद खतरनाक हो गया है।

ग्रामीणों के अनुसार यह स्थिति लगभग एक महीने से बनी हुई है, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। यह मार्ग रोजाना स्कूल बसों, दोपहिया वाहनों और पैदल राहगीरों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में सड़क धंसने से किसी बड़े हादसे की आशंका लगातार बनी हुई है।

स्थानीय महिलाओं और ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार संबंधित अधिकारियों को इस खतरे के बारे में जानकारी दी, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। लखेरा निवासी कंकू देवी ने बताया कि उन्होंने कुएं के काश्तकार से भी कई बार इसे मिट्टी से भरवाने या पक्का करवाने का आग्रह किया, लेकिन उस पर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया।

ग्रामीण गोपाल लाल रावल ने कहा कि यह रास्ता प्रतिदिन उपयोग में आता है और रात के समय या बारिश होने पर खतरा और बढ़ जाता है। अंधेरे में वाहन चालकों को धंसे हुए हिस्से का अंदाजा नहीं लग पाता, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि खातेदारी भूमि के मालिक को पाबंद किया जाए या कुएं को तत्काल भरवाया जाए। साथ ही सड़क किनारे चेतावनी संकेतक लगाने और अस्थायी सुरक्षा इंतजाम करने की भी मांग की गई है, ताकि किसी अनहोनी से पहले इस समस्या का स्थायी समाधान किया जा सके।

Tags

Next Story