ढीकोला में संघ के शताब्दी वर्ष पर पथ संचलन

X
By - vijay |11 Sept 2025 11:50 AM IST
ढीकोला। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में ढीकोला मण्डल द्वारा भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में कदम से कदम मिलाते हुए अनुशासन एवं एकता का अद्भुत संदेश देते हुए गांव की विभिन्न गली-मोहल्लों से गुज़रे।
पथ संचलन का समापन श्री देवनारायण मंदिर परिसर, ढीकोला में हुआ, जहाँ पर उपस्थित स्वयंसेवकों ने संघ प्रार्थना के साथ राष्ट्रभक्ति और समाज सेवा का संकल्प लिया। मार्ग में जगह-जगह गांववासियों ने पुष्प वर्षा एवं स्वागत कर उत्साहवर्धन किया।
इस भव्य आयोजन से नगर में देशभक्ति, संगठन एवं सामाजिक एकता का विशेष संदेश गया।
Next Story
