सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान- फूल और चॉकलेट देकर की समझाईश
भीलवाड़ा। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में सड़क सुरक्षा जनजागरूकता अभियान 2025 के तहत गुरुवार को विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस ने बिना हेलमेट व सीट बेल्ट लगाए वाहन चालकों को रोककर अनूठे ढंग से जागरूक किया। इस अनूठी पहल ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
परिवहन विभाग व ट्राफिक पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को दंडित करने के बजाय फूल और चॉकलेट भेंट कर सौम्य तरीके से सड़क सुरक्षा की महत्ता बताई। उन्होंने चालकों से आग्रह किया कि स्वयं की और परिवार की सुरक्षा के लिए दोपहिया वाहन पर हमेशा हेलमेट तथा चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने को कहा तथा बताया कि सुरक्षित यातायात से न केवल दुर्घटनाओं में कमी आएगी, बल्कि समाज में जिम्मेदार नागरिकों का उदाहरण भी स्थापित होगा।
