गांव से गांव को जोड़ने वाली सड़कें खस्ताहाल, लोग परेशान

गांगलास (शिवराज शर्मा)। आसींद तहसील के गांगलास क्षेत्र में खारड़ा से अंटाली-भीलवाड़ा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क और उससे निकलने वाले मार्ग खस्ताहाल हो चुके हैं। जगह-जगह गड्ढों व बिखरे पत्थरों से गुजरना ग्रामीणों के लिए मुश्किल बन गया है।

करीब चार किलोमीटर लंबे खारड़ा–गांगलास मार्ग के अलावा करियाला, भीलो का खेड़ा, ईरास, पाटियो का खेड़ा, मोती बोर का खेड़ा, कालियास और रुपाहेली खुर्द को जोड़ने वाली सड़कें भी टूटकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। इनमें से कुछ सड़कें मार्केटिंग बोर्ड की तो कुछ पीडब्ल्यूडी के अधीन हैं, लेकिन वर्षों से न तो मरम्मत हुई और न ही पेचवर्क।

ग्रामीणों का कहना है कि इन सड़कों के बनने से किसानों और आम लोगों को काफी सुविधा हुई थी, मगर अब हालात इतने खराब हैं कि पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। दिनभर इन रास्तों से सैकड़ों लोग आवाजाही करते हैं और वाहन सवारों को झटके झेलने पड़ते हैं।

लोगों का आरोप है कि सड़कें हादसों को न्यौता दे रही हैं, फिर भी संबंधित विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा। ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द गड्ढों को भरा जाए और सड़कों की मरम्मत कर इन्हें सुगम बनाया जाए।

Next Story