पिछले 5 वर्षों से वार्ड 52 कोली मोहल्ला की सड़कें बदहाल – कोली समाज ने उठाई आवाज

पिछले 5 वर्षों से वार्ड 52 कोली मोहल्ला की सड़कें बदहाल – कोली समाज ने उठाई आवाज
X

भीलवाड़ा। वार्ड नंबर 52 स्थित कोली मोहल्ला (शीतला माता मंदिर के पीछे) की सड़कें बीते लगभग पाँच वर्षों से पूरी तरह से जर्जर हालत में हैं। गली में बड़े-बड़े गड्ढे, उखड़ी सड़कें और जलभराव की स्थिति से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और स्कूली बच्चों को सबसे अधिक दिक्कत होती है।

स्थानीय नागरिकों ने कई बार शिकायतें करने के बावजूद अब तक कोई ठोस समाधान नहीं मिला। इसी समस्या को लेकर कोली समाज विकास एवं शोध-साहित्य समिति, भीलवाड़ा के अध्यक्ष एवं यूथ कांग्रेस के युवा नेता रवि कुमार कोली ने जनप्रतिनिधियों और नगर परिषद प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर सड़क निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि पिछले पाँच वर्षों से इस इलाके को लगातार नजरअंदाज़ किया जा रहा है, जिससे जनता में रोष है। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो समाज के लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

कोली ने विशेष रूप से वार्ड पार्षद सुनील खोईवाल, विधायक अशोक कोठारी, सांसद दामोदर अग्रवाल, एवं महापौर राकेश पाठक से मांग की कि वे वार्ड 52 की इस गंभीर स्थिति का संज्ञान लेकर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करवाएं।

Next Story