पुर रोड पर रोडवेज बस और बलेनो कार की टक्कर, लगा जाम

X
By - मदन लाल वैष्णव |30 July 2025 3:39 PM IST
भीलवाड़ा (पुनीत)। पुर रोड पर आज एक रोडवेज बस और बलेनो कार की टक्कर हो गई। यह घटना प्रतापनगर स्कूल के सामने हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया, जिससे पुर रोड पर लगभग 15 से 20 मिनट तक जाम लग गया।
जानकारी के अनुसार, उदयपुर से भीलवाड़ा आ रही रोडवेज बस और बलेनो कार आपस में टकरा गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, कार में हुए नुकसान के हर्जाने पर दोनों पक्षों के बीच सहमति बन गई, जिसके बाद मामला शांत हुआ। जाम की सूचना मिलने पर प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारू रूप से चालू करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Tags
Next Story
