रोडवेज नाले में उतरी, यात्रियों में मची अफरातफरी, कोई हाताहत नहीं

रोडवेज नाले में उतरी, यात्रियों में मची अफरातफरी, कोई हाताहत नहीं
X

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। भीलवाड़ा आगार की एक रोडवेज बस गुरुवार को पानी के तेज बहाव के चलते नाले में उतर गई। गनीमत रही की बस पलटी नहीं जिससे एक बड़ा हादसा समय रहते टल गया। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार, भीलवाड़ा अगर की यह बस भीलवाड़ा से लूहारी कला जा रही थी। पारोली और बागूदार के बीच यह बस बस पानी के तेज बहाव के चलते पुलिया से नाले में उतर गई। हादसे के वक्त बस सवारियो से खचाखच थी। इस घटना के चलते यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। उधर, हादसे की खबर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे,जिनकी मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर सुरक्षित निकाला गया।

Next Story