धरना स्थल से गद्दे व तकिए चोरी, मामला दर्ज
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। कबड्डी में भष्टाचार केे मामले को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने स्थित धरना स्थल पर खिलाड़ियों का आज चालीसवें दिन भी धरना जारी है। खिलाड़िियों को न्याय मिलने के बजाय बीती रात इस धरना स्थल से चार गद्दे और चार तकिया चोरी हो गये है। जबकि यह धरना स्थल कलेक्ट्रेट के सामने है और यहां सीसीटीवी कैमरे भी लग रहे है। चोरी की रिपार्ट कोतवाली में दर्ज कराई है।
सत्यनारायण गूगड़ ने बताया कि कबड्डी में भष्टाचार केे मामले को लेकर यहां धरने पर बैठे हुए है लेेकिन यहां से चार गद्दे व चार तकिए व अन्य सामान चोरी हो गये है। जिसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है। गूगड़ ने आरोप लगाया कि कलेक्ट्रेट के सामने से ही यदि इस तरह से चोरी होती है तो यह सोचनीय है। जबिक यहां कैमरे लगे हुए है। फिर भी न्याय नहीं मिलने तक हमारा धरना जारी रहेगा चाहे तीन या चार साल ही क्यों ने बीत जाये।