गंगापुर-: बस स्टैंड पर दिन दहाड़े वृद्ध महिला के गहने लूटे, वारदात से दहशत

बस स्टैंड पर दिन दहाड़े वृद्ध महिला के गहने लूटे, वारदात से दहशत
X

गंगापुर (मोना शर्मा) । गंगापुर में चोर, लुटेरों और बदमाशों का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है। ये ही वजह है कि बदमाश, जब जहां चाहे वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसी ही एक वारदात गुरुवार को गंगापुर में रोडवेज बस स्टैंड पर हुई, जहां एक लुटेरा, बुजुर्ग महिला के पहने सोने के तीन मांदलिये लूटकर फरार हो गया। दिनदहाड़े वारदात से बस स्टैंड पर मौजूद लोगों के साथ ही कस्बे के बाशिंदों में दहशत फैल गई।

मिली जानकारी के अनुसार, चित्तौडग़ढ़ जिले के राशमी थाने के आरनी गांव की नर्मदा 70 पत्नी माधुलाल पाराशर लूट का शिकार बनी। नर्मदा ने बताया कि वह चांदरास से गंगापुर आई थी। उसे आरनी जाना था। इसके लिए वह बस में बैठ गई। इस दौरान एक लुटेरा नर्मदा के पास आया और उसने अपने परिचित की कार से आरनी चलने का आग्रह करते हुये अपने साथ रोडवेज बस स्टैंड के यात्री प्रतिक्षालय ले गया। जहां प्रतिक्षालय में इस महिला को लुटेरे ने बातों में उलझा दिया। इस दौरान लुटेरे ने नर्मदा के गले में पहने सोने के तीन मांदलिये लूट लिये और फरार हो गया। लुटेरे के जाने के बाद नर्मदा ने शोर मचाया तो वहां पब्लिक जुट गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नर्मदा से लुटेरे के बारे में जानकारी जुटाकर उसकी तलाश शुरु कर दी। फिल्हाल लुटेरे का पता नहीं चल पाया है।

Tags

Next Story