बीगोद में पथ संचलन निकाला
X
बीगोद में पथ संचलन निकाला
आकोला (रमेश चंद्र डाड) बीगोद --- स्थानीय आदर्श विद्या निकेतन के छात्र छात्राओं ने सुभाष जयंती पर पर पथ संचलन निकाला।पथ संचलन कस्बे के मुख्य मुख्य मार्गों से निकाला गया। ग्राम वासियों ने पुष्प वर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया।पथ संचलन के साथ व्यवस्था की दृष्टि से थानाधिकारी जय सुल्तान एवं पुलिस जवान भी चल रहे थे। प्रधानाचार्य अशोक पाराशर तथा विधालय स्टाफ भी मौजूद था।
Next Story