हमीरगढ़ उप जिला चिकित्सालय भवन निर्माण के लिए स्वीकृत किए 43.38 करोड़ रुपए



हमीरगढ़(राजाराम वैष्णव) सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के नगरपालिका हमीरगढ़ मुख्यालय के उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत हो जाने पर उसके भवन निर्माण के लिए राज्य सरकार की ओर से 43.38 करोड़ रुपए स्वीकृत होने की जानकारी प्राप्त हुई हैं। जानकारी के अनुसार, सहाड़ा विधायक लादू लाल पीतलिया द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हमीरगढ़ को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत कराया था एवं भवन निर्माण के लिए राज्य सरकार को राशि उपलब्ध कराने का आग्रह किया था। समाजसेवी रतन लाल मंडोवरा ने बताया कि विधायक लादू लाल पीतलिया का सपना जो था वो अब साकार होता नजर आ रहा है और जल्द ही उप जिला चिकित्सालय भवन के निर्माण का कार्य शुरु होगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत होने पर इस चिकित्सालय में विशाल भवन का निर्माण कराया जाएगा। इसके कारण ग्रामीणों को अब दूरस्थ अस्पताल में नहीं जाना पड़ेगा तथा इस उप जिला चिकित्सालय में रोगियों के लिए सभी तरह की चिकित्सकीय सुविधाएं भी मिल सकेगी।

Next Story