बनास,कोठारी व बेड़च नदी का रूद्र रूप, दर्जनों गांवों का कटा संपर्क, घरों व खेतों में भरा पानी

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित आसपास के गांवों में शुक्रवार रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश के चलते क्षेत्र की सभी नदियां अपना रूद्र रूप दिखा रही है, क्षेत्र की बनास नदी, कोठारी नदी व बेड़च नदी उफान पर चल रही, जिससे दर्जनों गांवों का जिला मुख्यालय व उपखंड मुख्यालय से संपर्क कट गया, बारिश से क्षेत्र के सभी जलाशय ओवरफ्लो होकर चादर चल रही हैं । शुक्रवार शाम से शुरू हुआ मूसलाधार बारिश का दौर रात भर रुक-रुककर चलता रहा, जिसे एक बार फिर क्षेत्र की कोठारी नदी, बनास नदी और बेड़च नदी उफान पर आई गई, कोठारी नदी पर सवाईपुर-कोटड़ी पुलिया पर ढ़ाई फिट, सवाईपुर सालरिया व बनकाखेड़ा ककरोलिया माफी मार्ग पर एक-एक फिट पानी उफान पर चल रही । बनास नदी महेशपुरा-सोलंकिया का खेड़ा पुलिया पर ढ़ाई फिट चली रही । बेड़च नदी बड़लियास-बरुदनी और सिगपुरा-सारण पुलिया पर तीन से चार फिट पानी आने के चलते सभी मार्ग बंद हो गए, आवागमन बुरी तरह से बंद हो गया । मौके पर पहुंची सवाईपुर चौकी, बड़लियास थाना पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि को मध्य नजर रखते हुए बैरिकेटिंग व लकड़ियां डालकर रास्ते को बंद कर दिया । रात भर हुई मूसलाधार बारिश के चलते खेतों में पानी भरा हुआ है, जिसमें फसले डूब रही हैं, जिसे लेकर किसान काफी चिंतित थे ।।
