सिंगोली चारभुजा नाथ में भोलेनाथ का किया रुद्राभिषेक

सिंगोली चारभुजा नाथ में भोलेनाथ का किया रुद्राभिषेक
X

आकोला ( रमेश चंद्र डाड) सिंगोली श्याम आत्मनिर्भर मंदिर पर राजस्थान सरकार देवस्थान विभाग द्वारा सिंगोली श्याम व भोलेनाथ के रुद्राभिषेक मुख्य यजमान विधायक गोपाल खंडेलवाल के सानिध्य में किया गया । मंदिर प्रबंधक अर्जुन सिंह सोलंकी ने बताया कि सावन मास चतुर्थ सोमवार को सिंगोली श्याम मंदिर गर्भगृह भोलेनाथ का रुद्राभिषेक विद्वान पंडितों के वेद मंत्रो से किया गया । इस अवसर पर विधानसभा संयोजक अनिल पारीक ,वरिष्ठ नेता गोवर्धन वैष्णव , मंडल अध्यक्ष श्याम लाल अहीर,भाजपा नेता मनोज सनाढ्य ,सिंगोली पंचायत प्रशासक राकेश आर्य , मोटरो का खेड़ा प्रशासक प्रतिनिधि मूलचंद रेबारी ,मुकुंदपुरिया प्रशासक हरजी रायका ,गजेंद्र साहू ,मुकेश शर्मा ,राधेश्याम सेन ,श्याम लाल शर्मा मंदिर प्रबंधक अर्जुन सिंह सोलंकी , दिनेश सोनी, भंवर लाल शर्मा उपस्थित थे ।

Tags

Next Story