अंधेरे में डूबे ग्रामीण इलाके, क्रैश ब्लैक आउट का किया अभ्यास

अंधेरे में डूबे ग्रामीण इलाके, क्रैश ब्लैक आउट का किया अभ्यास
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- भारत-पाकिस्तान की सीमा पर तनाव के चलते जिला प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए आज बुधवार रात 8:15 से 8:30 बजे तक क्रैश ब्लैक आउट मॉकड्रिल की । इसके चलते सवाईपुर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भी ग्रामीणों ने अपने घर, प्रतिष्ठान सभी जगह की लाइटें बंद रही । इसके चलते सभी गांवों में गली, मोहल्ले में भी पन्द्र मिनट तक अंधेरा छाया रहा । इस दौरान युवाओं ने भारत माता, वंदे मातरम्, जय जवान, भारतीय सैना का जोरदार जयघोष किया ।।

Tags

Next Story