ग्रामीण समस्या समाधान शिविर आयोजित

ग्रामीण समस्या समाधान शिविर आयोजित
X

शक्करगढ़ |राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शक्करगढ़ में बुधवार को ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी रवि कुमार मीणा की मौजूदगी में आयोजित इस शिविर में शक्करगढ़, बेइ, बरोदा एवं धोड़ ग्राम पंचायतों को सम्मिलित किया गया।

शिविर के दौरान ग्रामीणों द्वारा बिजली, चिकित्सा, जन्म–मृत्यु पंजीकरण सहित विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं रखी गईं, जिनमें से कई प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। हालांकि शिविर में अपेक्षाकृत ग्रामीणों की भीड़ कम नजर आई।

शिविर में किशोर कुमार शर्मा ने भी शिरकत की। उन्होंने कहा कि

“ग्रामीण समस्या समाधान शिविरों का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। ग्रामीण अधिक से अधिक संख्या में ऐसे शिविरों में पहुंचें, ताकि उनकी समस्याओं का समय पर निस्तारण हो सके।”

इस अवसर पर नायब तहसीलदार बद्रीलाल मीणा, गिरदावर नंद सिंह कानावत, ग्राम विकास अधिकारी जीतराम मीणा, चिकित्सा अधिकारी युवराज सिंह, सीएचओ अनिता गुर्जर, सहायक कृषि अधिकारी अमित जागेटिया, अंजली मीणा सहित राजस्व, समाज कल्याण, कृषि, चिकित्सा एवं पंचायतीराज विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।

Tags

Next Story