30 छात्रों को स्पोर्ट्स श्यूज एवं स्टेशनरी वितरण

30 छात्रों को स्पोर्ट्स श्यूज एवं स्टेशनरी वितरण
X

भीलवाड़ा -एसबीबीजे निवृतमान सदस्य संस्थान भीलवाड़ा की तरफ से सामाजिक सेवा के तहत आदर्श विद्या मंदिर, अम्बेडकर नगर स्थित घुमन्तु समाज छात्रावास के 30 छात्रों को स्पोर्ट्स श्यूज एवं स्टेशनरी वितरण का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष संस्थान के सचिव सुमन्तु त्रिपाठी एवं मुख्य अतिथि केशव स्मृति सेवा प्रन्यास भीलवाड़ा के रविन्द्र मानसिंहका थे।

दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की गई तत्पश्चात् छात्रावास के छात्रों ने होली त्यौहार के अवसर पर गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अध्यक्ष सुमन्तु त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि भविष्य में भी छात्रावास मंे रह रहे छात्रों की जरूरत पूरा करने हेतु संस्थान के सदस्य सहयोग देने हेतु तत्पर है तथा घुमन्तु समाज के छात्रावास में छात्रों के व्यक्तित्व के विकास में चल रही गतिविधियों की सराहना की। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि रविन्द्र मानसिंहका एवं देवेन्द्र कुमार जैन ने सम्बोधित किया।

कार्यक्रम में संस्थान के पदाधिकारी भरत सिंह चुण्डावत, अशोक पुरोहित, ओ.पी. अग्रवाल, बी.एम. मोदी, छात्रावास वार्डन हरिकिशन, रामेश्वर टांक आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के प्रभारी रमेश चौहान ने किया। कार्यक्रम के अंत में भी छात्रावास के मुख्य प्रभारी श्यामसुन्दर सोनी ने सहयोग हेतु संस्थान का आभार प्रकट किया।

Next Story