रासबिहारी स्वरूप में सांवरिया सेठ: नौगांवा धाम में गोपियों संग किया फूलों का रास विहार

भीलवाड़ा । जिले के नौगांवा स्थित श्री सांवरिया सेठ मंदिर में पौष मास कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के अवसर पर सोमवार को ठाकुरजी का विशेष और मनमोहक श्रृंगार किया गया। प्रभु के 'रासबिहारी' स्वरूप के दर्शन पाकर श्रद्धालु निहाल हो गए।
आज के श्रृंगार का विवरण
पुजारी दीपक व आनंद पाराशर और प्रकाश शर्मा द्वारा किए गए इस अलौकिक श्रृंगार में सांवरिया सेठ ने श्याम रंग की बगलबंडी और धोती धारण की। प्रभु को सुंदर गोटा किनारी लगी चुन्दड़ ओढ़ाई गई, जिसने उनके स्वरूप को और भी दिव्य बना दिया। श्रृंगार में प्रभु को फूलों का विशेष शृंगार किया गया। उनकी कमर में फूलों का कमर बन्द सुशोभित था, और हाथों में फूलों के कडूले पहने गए। मस्तक पर केसर चंदन का भव्य तिलक लगाया गया, जबकि कानों में कुंडल और गले में मोतियों की माला तथा कंठा धारण किया गया। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि सांवरिया सेठ गोपियों संग रास विहार करते हुए दिखाई दिए, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। रासबिहारी की इस मनमोहक झाँकी के दर्शन के लिए सुबह से ही दूर-दराज से आए भक्तों की भारी भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी। भक्तों ने इस दिव्य स्वरूप के दर्शन कर अपने जीवन को धन्य किया।
