ड़साणिया खेड़ा से सांवरिया सेठ पदयात्रा शुरू

X
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे के ड़साणिया का खेड़ा गांव से 21 सदस्यों का एक जत्था पैदल सांवरिया सेठ के दर्शन करने के लिए आज शुक्रवार सुबह रवाना हुआ । विष्णु जाट ने बताया कि नवयुवक मंडल के 21 सदस्यों का जत्था शुक्रवार सुबह ड़साणिया का खेड़ा चारभुजा नाथ मंदिर पर मत्था टेक कर पैदल सांवरिया सेठ के दर्शन करने के लिए रवाना हुआ, इस जत्थे में युवक, युवतियां व महिलाएं शामिल हैं । जो सांवरिया सेठ के दर्शन कर भगवान से गांव, परिवार व क्षेत्र में सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना करेंगे । पदयात्रा में अर्जुन जाट, अशोक जाट, मुकेश कुमार, खाना जाट, गणेश मल, देवराज, चिराग, लोकेश कुमार, भैरूलाल, सोभा लाल जाट, ब्रिजेश, लोकेश कुमार, जगदीशचंद्र, शंकरलाल, लाली देवी, महीमा, कृष्णा, घीसी देवी। आदि कई शामिल हैं ।।
Tags
Next Story