108 एम्बुलेंस में सुरक्षित प्रसव, ईएमटी की सूझबूझ से जच्चा-बच्चा सुरक्षित

X
By - मदन लाल वैष्णव |26 Jan 2026 2:59 PM IST
भीलवाड़ा। आसींद क्षेत्र के भगवानपुरा से प्राथमिक प्रसव के लिए रेफर की गई एक महिला को लेकर जा रही 108 एम्बुलेंस में आसींद-भगवानपुरा मार्ग पर अचानक आपात स्थिति उत्पन्न हो गई। रास्ते में महिला को तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एम्बुलेंस में तैनात ईएमटी भूपेंद्र शर्मा ने सूझबूझ और चिकित्सकीय दक्षता का परिचय देते हुए एम्बुलेंस के भीतर ही सुरक्षित प्रसव करवाया। महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। ईएमटी की तत्परता से जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित रहे। बाद में मां और नवजात को एसडीएच मांडल अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान पायलट नरेश गर्ग का भी सराहनीय सहयोग रहा।
Tags
Next Story
