नवरात्रि स्थापना के साथ सगरा माता पद यात्रा आयोजित

नवरात्रि स्थापना के साथ सगरा माता पद यात्रा आयोजित
X

गंगरार नवरात्रि स्थापना के अवसर पर मेवाड़ के प्रमुख शक्तिपीठों में सुवानिया ग्राम पंचायत अन्तर्गत ग्राम मेडी खेड़ा की सुरम्य पहाड़ियों के बीच स्थित सगरा माता के दर्शनार्थ पद यात्रियों का हूजूम उमड़ पड़ा। गुरुवार प्रातः सात बजे से ही तय योजना के तहत श्रद्धालुओं का सारणेश्वर महादेव मंदिर परिसर में एकत्रीकरण हो प्रबंधकारिणीसमिति श्री सारणेश्वर महादेव मंदिर के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र शर्मा सहित विभिन्न सामाजिक संगठनो के पदाधिकारियों ने श्रद्धालुओं का ऊपरना पहना स्वागत अभिनन्दन करने के बाद श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के दर्शन कर डीजे साउंड पर बड़ी भारी तादाद में कई पदयात्री देवी शक्ति व माता सगरा के जय घोष कर गीतों पर नाचते, गाते व थिरकते हुए अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय प्रभारी, ओमप्रकाश उपाध्याय, जैन समाज व महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष कोमल सिंह मोदी, प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र सिंह राणावत, सरपंच प्रतिनिधि बाल कृष्ण शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपाल शर्मा और समाजसेवी राजेंद्र कुमार खोईवाल की अगुवाई में न्यायालय चौराहा होते हुए डेट हनुमान जी के दर्शन कर मेडी खेड़ा गांव से गुजरते हुए पहाड़ी स्थित मां सगरा के दरबार में पहुंच श्रद्धालुओं ने धोग लगा, दर्शन व पूजा अर्चना कर मां सगरा से खुशहाली की कामना की। पद यात्रियों का मार्ग में कई जगह श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत अभिनन्दन कर ताजा फलों सहित अल्पाहार व जलपान भी कराया गया । इधर परंपरागत रूप से मुख्य यजमान द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर घट स्थापना करा पुजारी ने आरती उतार प्रसाद वितरण किया । इस विशाल पद यात्रा में चित्तौड़गढ़ व गंगरार ग्राम वासियों के अलावा अंचल के कई गांवो के हजारों श्रद्धालु मां सगरा के दरबार में घट स्थापना के अवसर पर उपस्थित थे।

Next Story