सगस स्ट्राइकर ने 10 विकेट से जीता CPL3 का खिताब

X
By - मदन लाल वैष्णव |1 Dec 2025 2:22 PM IST
भीलवाड़ा। पक्षी ग्राम चावंडिया में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता जिसका समापन कल रविवार को हुआ फाइनल मैच चारभुजा रॉयल्स और सगस स्ट्राइकर के बीच हुआ जिसमें चारभुजा रॉयल्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 10ओवर में 47 रन पर ऑल आउट हो गई लक्ष्य का पिछा करने उतरी सगस स्ट्राइकर ने 5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 10 विकेट से जीत हासिल की और फाइनल का खिताब अपने नाम किया फाइनल मैच 15-15 ओवर का खेला गया लीग मैच 10 ओवर के खेले गए टूर्नामेंट मे बेस्ट बैट्समैन महेश पुरोहित,बेस्ट बॉलर मनोज ओझा, बेस्ट फिल्डर राज कुमार डोलिया, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मनीष लुहार रहे इस टूर्नामेंट मे सभी खिलाड़ियों व ग्राम वासियो नें ही पैसे ईक्कटे कर के इस टूर्नामेंट की शुरुआत की टूर्नामेंट का मुख्य उदेश्य युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करना और नशे और मोबाइल से दूर रखना
Tags
Next Story
