काशीपुरी में सहस्त्र धारा जलाभिषेक 4 को , सांसद-विधायक होंगे शामिल

काशीपुरी में सहस्त्र धारा जलाभिषेक 4 को , सांसद-विधायक होंगे शामिल
X

भीलवाड़ा। सावन के पवित्र माह के उपलक्ष्य में भीलवाड़ा के वार्ड 29 स्थित श्री राधे कृष्ण मंदिर, काशीपुरी में सोमवार को एक विशेष सहस्त्र धारा जलाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम शाम 4 बजे शुरू होगा, जिसमें सभी भक्तों को सपरिवार आमंत्रित किया गया है। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी और महापौर राकेश पाठक मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित होंगे, जिनमें भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, शास्त्री मंडल अध्यक्ष रमेश खोईवाल, उद्योगपति रामेश्वर काबरा, अशोक बाहेती, गोविंद प्रसाद सोडाणी, मदन बांगड़, सुरेश बिड़ला, राकेश अग्रवाल, आजाद शर्मा और कैलाश सोनी शामिल हैं।

यह धार्मिक आयोजन राधे कृष्ण मंदिर ट्रस्ट और वार्ड पार्षद लक्ष्मी सेन के आग्रह पर समस्त भक्तजनों के सहयोग से किया जा रहा है। आयोजकों ने सभी से अनुरोध किया है कि वे इस शुभ अवसर पर उपस्थित होकर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करें।

Tags

Next Story