बालाजी मंदिर में शिवालय का किया सहस्त्रधारा अभिषेक

बालाजी मंदिर में शिवालय का किया सहस्त्रधारा अभिषेक
X

भीलवाड़ा |आज बालाजी मार्केट स्थित बालाजी मंदिर के शिवालय में श्रावण मास के अंतिम रविवार नवमी को सहस्त्र धारा महाभिषेक किया गया जिसमे पंडित आशुतोष शर्मा के सानिध्य में 21 विद्वान पंडितों द्वारा नमक चमक रुद्राभिषेक एवं शिव स्तुतियों की उक्त आयोजन के यजमान सामूहिक थे जिसमे आर. सी व्यास कॉलोनी निवासी श्री रमेश माहेश्वरी, गोरव जागेटिया, नितेश मूंदड़ा, धर्मेंद्र बियानी सभी समस्त परिवार जन एवं ईस्ट मित्रो सहित थे ।

बीच बीच में महिला समूहों द्वारा भजनों का गायन भी किया गया महाआरती उपरांत प्रसादी का कार्यक्रम रहा जिसमे 21 युगल ब्राह्मणों को दक्षिणा एवं वस्त्रयादि प्रदान किए गए ।

Tags

Next Story