वार्ड 9, 20 और 60 के शिवालयों में हुआ सहस्त्रधारा अभिषेक, मंत्रोच्चार की रही गूंज

X


भीलवाड़ा । नगर निगम भीलवाड़ा द्वारा श्रावण मास के पावन अवसर पर 70 वार्डों के 70 मंदिरों में 70 अभिषेक कार्यक्रम दसवें दिन महापौर राकेश पाठक के नेतृत्व में शहर के 3 वार्डों में संपन्न हुआ। वार्ड 9 के अंतर्गत सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में पूर्व सांसद सुभाष बहेडिया के सान्निध्य व पार्षद लव कुमार सुनीता देवी जोशी की उपस्थिति में, वार्ड 60 में शहीद स्मारक के पास शिव मंदिर में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के सानिध्य एवं पार्षद रेखा पूरी की उपस्थिति में एवं वार्ड 20 में पार्षद राजेंद्र पोरवाल की उपस्थिति में सहस्त्रधारा अभिषेक का आयोजन हुआ। पंडित योगेन्द्र शर्मा ने अभिषेक संपन्न कराया।

इस दौरान भगवती प्रसाद जोशी, प्रहलाद त्रिपाठी, ऋतुशेखर शर्मा, कार्यक्रम संयोजक ओम साईराम, कमलेश लाठी, रामपाल नुवाल, शंभू पंवार, कीर्ति गोरा, पंडित गणेश, श्याम तोषनीवाल, पंकज अग्रवाल, सत्यनारायण तोषनीवाल, अनिल सिंह, पूर्व सैनिक एनडी चास्टा, डीसी जैन, मोट सिंह, अशोक टहिलानी, पन्नालाल, रतन अग्रवाल, हस्तीमल बाफना, गोविंद नारायण राठी, ललित सुराणा, दिनेश सेन, सोनू गुर्जर, भगवती गुर्जर, कैलाश अग्रवाल, सत्यनारायण सोनी, भरत लखारा, केसाराम माली, सुमन अग्रवाल, रेनू शर्मा सहित अनेक वार्डवासी एवं श्रद्धालु मौजूद रहे।

आज वार्ड 10 और 11 में होगा सहस्त्रधारा अभिषेक

नगर निगम द्वारा आयोजित श्रावण मास सहस्त्रधारा अभिषेक कार्यक्रम आज प्रातः 8 बजे वार्ड 10 के अंतर्गत ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर एवं वार्ड 11 में स्थित बाल हनुमान मंदिर में आयोजित होगा।

Tags

Next Story