साहू जिला निजी शिक्षण संस्थान ग्रामीण जिलाध्यक्ष मनोनीत

साहू जिला निजी शिक्षण संस्थान ग्रामीण जिलाध्यक्ष मनोनीत
X

भीलवाड़ा। स्कूल संचालक एवं प्रोफेसर शिक्षक शिक्षा डॉ. देवी लाल साहू को भीलवाड़ा जिला निजी शिक्षण संस्थान का ग्रामीण जिलाध्यक्ष मनोनित किया गया। उलीखनीय है कि, भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में लगभग 2500 प्राइवेट स्कूल्स संचालित है । शिक्षा क्षेत्र में टीचर्स ट्रेनिंग के फील्ड में प्रोफेसर रहे डॉ. साहू वर्तमान में निजी विद्यालय संचालन के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े है। पिछले तीन टर्म से ब्लॉक आसींद एवं बदनोर के अध्यक्ष रहे साहू ने क्षेत्र में निजी विद्यालयों के आपसी संगठन, प्रेम, सौहार्द्र सहित स्कूलों में विभिन्न नवाचारों के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए है।

हाल ही जिला स्तर की कोर टीम की मीटिंग में भीलवाड़ा जिला निजी शिक्षण संस्थान के जिलाध्यक्ष अर्जुन देवलिया ने डॉ. देवी लाल साहू को भीलवाडा जिला निजी शिक्षण संस्थान का अध्यक्ष (ग्रामीण) मनोनित कर नियुक्ति पत्र प्रदान किया । सम्मान समारोह में जिलाध्यक्ष डॉ. साहू ने वर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष से दायित्व मुक्त होने का प्रस्ताव रखा जिसे सभी संचालकों ने स्वीकार कर आगामी नवीन चुनाव होने तक पदभार संभाले रहने का आग्रह किया तथा सर्व सम्मति से तब तक के लिए, देवेंद्र सिंह चौहान को अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोनित किया ।

Next Story