सक्षम का जिला स्तरीय अधिवेशन आयोजित, दिव्यांग सेवा और प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

सक्षम का जिला स्तरीय अधिवेशन आयोजित, दिव्यांग सेवा और प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
X


भीलवाड़ा। दिव्यांगजनों के लिए समर्पित राष्ट्रीय संगठन सक्षम का जिला स्तरीय अधिवेशन नगर निगम सभागार में आयोजित किया गया। अधिवेशन का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। दिव्यांग सेवा केंद्र के प्रदेश सहसंयोजक सुभाष जैन ने अतिथियों और पदाधिकारियों का परिचय कराया।

प्रांत अध्यक्ष महावीर शर्मा ने संगठन की कार्यप्रणाली, उद्देश्य और देशभर में संचालित सेवा प्रकल्पों की विस्तृत जानकारी दी। मुख्य अतिथि दामोदर अग्रवाल ने सक्षम द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए भीलवाड़ा दिव्यांग सेवा केंद्र में चल रही योजनाओं को अनुकरणीय बताया। उन्होंने दिव्यांगजनों और सेवा केंद्र को सरकार स्तर पर हरसंभव सहयोग और समर्थन देने का आश्वासन दिया।

समाजसेवी अशोक कोठारी और बनवारी सोमानी ने दिव्यांगजनों के हित में भामाशाहों से आगे आने का आह्वान किया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय तैराक कंचन बाला, जेवलिन थ्रो के मेडलिस्ट राघव शर्मा और पैरा स्विमिंग में नेशनल मेडलिस्ट जमनालाल मेघवंशी का सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

Next Story