सजोड़ा जाप से युगप्रधान आचार्य जयमल को वंदन नमन, सर्वमंगल की कामना
भीलवाड़ा। एक भवावतारी युग प्रधान आचार्य जयमल का 317वां जन्म जंयति महोत्सव पर बापूनगर श्रीसंघ के तत्वावधान में तीन दिवसीय आयोजन का आगाज शुक्रवार को शासन प्रभाविका महासाध्वी कंचनकुंवर के सानिध्य सजोड़े चमत्कारी जयमल जाप के साथ हुआ। बापूनगर स्थित महावीर भवन में हुए जाप का संयोजन साध्वी डॉ. सुलोचनाश्री ने किया।
इस जाप के माध्यम से जयमल म.सा. के प्रति श्रद्धाभावना का इजहार करने के साथ सर्वमंगल व सुखशांति की कामना की गई। उन्होंने कहा कि सच्चे मन से इस जाप को नियमित करने से सारे कष्ट व व्याधियां दूर होने के साथ आत्मकल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। जाप में डॉ. सुलक्षणाश्री म.सा. का भी सानिध्य रहा। जैन कॉन्फ्रेंस महिला शाखा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पा गोखरू ने जन्म जयंति महोत्सव पर हो रहे कार्यक्रम की सफलता की कामना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन में सहभागी बनने का अवसर पुण्य से ही मिलता है।
बापूनगर श्रीसंघ के मंत्री अनिल विश्लोत ने बताया कि जप,तप व भक्ति से परिपूर्ण तीन दिवसीय आयोजन के पहले ही दिन बापूनगर ही नहीं भीलवाड़ा शहर के विभिन्न क्षेत्रों से श्रावक-श्राविकाएं सजोड़ा चमत्कारी जयमल जाप में सहभागी बन धर्मलाभ पाने के लिए पहुंचे। जाप को सफल बनाने में श्रीसंघ के साथ चंदनबाला महिला मण्डल, श्री पार्श्वनाथ नवयुवक मण्डल एवं श्री बसंत बालिका मण्डल के पदाधिकारियों ने भी सहयोग प्रदान किया। श्रीसंघ के अध्यक्ष कमलेश मुणोत ने अतिथियों का स्वागत किया। आभार श्रीसंघ के संरक्षक लादूलाल बोहरा ने जताया।
तीन दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन शनिवार को दोपहर एक बजे से महावीर भवन में आध्यात्मिक क्रिकेट मैच जयमल प्रीमियर लीग (जेपीएल) का आयोजन होगा। महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम रविवार सुबह 8.45 बजे से मुख्य समारोह गुणानुवाद सभा एवं बत्तीस आगम की झलकियां न्यू आजादनगर स्थित महाप्रज्ञ भवन में होगा। इस अवसर पर सुबह 9 बजे से श्री पार्श्वनाथ नवयुवक मण्डल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।