बढ़ती सांप्रदायिक घटनाओं के विरोध में कल सनातन उत्सव समिति द्वारा बिजोलिया बंद का आहान

बिजौलियाँ |सनातन उत्सव समिति द्वारा बढ़ती सांप्रदायिक घटनाओं को लेकर कल दिनांक 6 जुलाई को बिजोलिया बंद का आव्हान किया गया | सनातन उत्सव समिति का कहना है कि भीलवाड़ा जिले में प्रत्येक सनातन उत्सवों पर उपद्रव और षड्यंत्रों के जरिए रंग में भंग डालने का एक एक प्रचलन विधर्मियो द्वारा किया जा रहा है पहले जहाजपुर में बेवान पर पथराव फिर भीलवाड़ा की घटनाएं इन्ही क्रम में उत्पतियों द्वारा जहाजपुर में एक निर्दोष हिंदू की मॉब लीचिंग द्वारा मार- मार कर दर्दनाक हत्या कर दी गई है मुहर्रम के ठीक पहले इस तरह का हत्याकांड ओर बिजौलियां मैं दिनांक 2 जुलाई को गाय के बछड़े की गर्दन कटी मिली थी जिस पर उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पहले ही प्रशासन ने उसे दफना दिया गया प्रशासन की बेरुखी और विधर्मी लोगो के बढ़ते हौसलों ओर जिहादी सोच की पराकाष्ठा को दर्शाता है इस तरह के तत्वों पर प्रशासन द्वारा पर्याप्त कार्यवाही का न होना इनके हौसलों को ओर बढ़ा रहा है इसलिए सरकार के बहरे कानों में इसके विरोध की गूंज होना अत्यंत आवश्यक है | सनातन उत्सव समिति द्वारा बिजोलिया में संपूर्ण रूप से बंद को लेकर आमजन से और दुकानदारों से समर्थन की अपील की गई | बैठक में कमल ब्रह्मभट्ट,मनोज गोधा, मुकेश धनोपिया,ओम मेड़तिया, हितेंद्र सिंह,राजीव चित्तौड़ा , नारायण अहीर, दीपक गोड़ , धनंजय गुरुजी, वरधान आदी कार्यकर्ता उपस्थित रहे|

थानाधिकारी लोकपाल सिंह का कहना है कि - प्रथम दृष्टि से पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार बछड़े पर कोई धारदार हथियार की निशान होने के कोई प्रमाण नहीं है वही डॉक्टर के अनुसार बछड़ा छोटा था जिसका शिकार है जंगली जानवर या आवारा कुत्तों द्वारा किया गया |

Tags

Next Story