खनन क्षेत्र में आ रही समस्याओं को लेकर सेंड स्टोन समिति ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

खनन क्षेत्र में आ रही समस्याओं को लेकर सेंड स्टोन समिति ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
X


बिजौलियाँ(दीपक राठौर) ऊपरमाल सेंड स्टोन विकास समिति बिजोलिया के सदस्यों द्वारा बुधवार को खनन समस्याओं की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन बिजोलिया उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ और बिजोलिया खनी अभियंता प्रवीण कुमार अग्रवाल को दिया |

ज्ञापन में मुख्य रूप से रॉयल्टी की बढ़ी हुई दरें वापस लिए जाने

पर्यावरण स्वीकृती प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाने और दिनांक 23.7.2025 का आदेश वापस लिए जाने

पुरानी लीजो और क्यारी लाइसेंस में ड्रोन सर्वे कराकर नाप कर जो पंचनामे बनाए जा रहे हैं वह न्याय संगत नहीं है

इसके अलावा लघु उद्योग इकाई कटर मशीन के लिए सैलरी मलवा डालने के लिए डंपिंग यार्ड की भूमि दिलाने की भी मांग की है

ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष नरोतम धाकड़,कोषाध्यक्ष मोहनलाल धाकड़, उपाध्यक्ष अनिल गोधा ,संजीव सेठिया, शंकर लाल धाकड़, नानालाल धाकड़ ,कल्पेश जैन, विशाल मेवाड़ा, रमेश चंद्र ,कपिल आदि काफी संख्या में समिति के सदस्य मौजूद थे l

Tags

Next Story