आज गढ़बोर चारभुजा नाथ के श्रृंगार रुप में सजे सांगानेर श्याम

आज गढ़बोर चारभुजा नाथ के श्रृंगार रुप में सजे सांगानेर श्याम
X

भीलवाड़ा |आज उपनगर सांगानेर में पण्डित जी द्वारा आज अमावस्या पर विशेष श्रृंगार दर्शन प्रभु श्री चारभुजा नाथ जी सांगानेर का श्रृंगार किया गया श्रृंगार गढ़बोर चारभुजा जी के रुप में सजाया गया भक्ति का ऐसा रस चढ़ा की सांगानेर चारभुजा नाथ जी को गड़बोर चारभुजा जी का श्रृंगार रूप दे दिया। भक्तो की उमड़ रही है भीड़ दर्शन के लिए आस पास के गांव के लोग भी दर्शन करने आ रहे है।

Next Story