चांदरास मे संघ का पथ संचलन, विजयादशमी पर शस्त्र पूजन किया

चांदरास मे संघ का पथ संचलन, विजयादशमी पर शस्त्र पूजन किया
X

चांदरास- चांदरास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर संघ स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से मंडल स्तरीय पथ संचलन निकाला गया। करेड़ा खंड संघचालक भैरुदास ने बताया की संचलन मे 10 गाँवो से 111 स्वयंसेवकों ने भाग लिया सभी स्वयंसेवकों ने कदम से कसम मिलते हुए पुरे ग्राम गली मोहल्लों मे संचलन किया। जिसमे ग्रामवासियों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा करके स्वागत सत्कार किया तथा देशभक्ति के नारे लगते रहे। ततपश्चात संघ स्थान पर पहुंचने के बाद शस्त्र पूजन किया इस अवसर पर जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख महावीर गुर्जर ने विजयादशमी उत्सव व संघ के 99 वर्षो की यात्रा पर प्रकाश डाला।

जिसमे जिला सम्पर्क प्रमुख लक्ष्मण कुमावत, करेड़ा खंड कार्यवाह अरविन्द सिँह, सह कार्यवाह जगदीश गुर्जर , खंड सम्पर्क़ प्रमुख लादू राम बौद्धिक, प्रमुख भारत सिँह, विष्णु शर्मा, कारसेवक जगदीश दास वैष्णव,भेरू गुर्जर, दिनेश नाथ, रमेश गुर्जर, राघव गुर्जर, बाबूलाल पारीक, देवेंद्र सिँह उपस्थित रही।

Next Story