सांवलिया सेठ ने पहनी पतंग की पोशाक, दुग्धाभिषेक व हनुमान चालीसा का हुआ पाठ

सांवलिया सेठ ने पहनी पतंग की पोशाक, दुग्धाभिषेक व हनुमान चालीसा का हुआ पाठ
X

भीलवाड़ा । परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गौशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर में मकर संक्रांति पर भगवान सांवलिया सेठ का पतंगों से भव्य श्रृंगार किया गया और पूरे मंदिर को पतंग से सजाया गया। भोग के बाद श्रद्धालुओं को तिल के लड्डू वितरित किए गए। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि पुजारी दीपक एवं आनंद पाराशर ने गर्भ ग्रह से लेकर मंदिर तक पतंगों का श्रृंगार किया। सामूहिक हनुमान चालीसा एवं भजन कीर्तन हुए। ठाकुर जी का दूध से अभिषेक किया गया। भगवान को पतंग की पोशाक धारण कराई गईं और महा आरती के बाद भगवान को तिल्ली के लड्डुओं का भोग लगाया गया । दूधिया खींच, नमकीन पुलाव चढ़ाकर वितरित किए गए । ग्रामीणों ने खेल मैदान में पतंगबाजी की । नंदी व गो परिक्रमा दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था रही । सूरत सिंह का विशेष सहयोग रहा ।

Next Story