सांवलिया सेठ ने धारण की लहरिया पोशाक, कजली तीज पर उमड़े श्रद्धालु

भीलवाड़ा । श्री सांवलिया सेठ मंदिर ट्रस्ट नौगांवा की ओर से मंगलवार को सांवलिया सेठ मंदिर में कजली तीज (सातुड़ी तीज) के पावन पर्व पर विशेष श्रृंगार किया गया। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि इस मौके पर भगवान सांवलिया सेठ को लहरिया वाली आकर्षक पोशाक पहनाई गई, जो भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र रही।
मंदिर के पुजारी दीपक और आनंद पाराशर ने भगवान का मनोहारी श्रृंगार किया। लहरिया पोशाक में सजे भगवान के दर्शन कर भक्तजन मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान, पंडित प्रकाश शर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न करवाई और उपस्थित सभी श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया। कजली तीज के अवसर पर मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए पहुंचे और इस मनमोहक रूप को देखकर धन्य हुए। दर्शन के दौरान कई श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन भी किए, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। यह आयोजन भीलवाड़ा में कजली तीज के उत्सव का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है, जो हर साल श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है।
