सांवरिया क्लब बना विजेता, अब सुवाना में हलेड का करेंगे प्रतिनिधित्व

भीलवाड़ा । गांव की चौपाल पर जब जोर-आजमाइश शुरू हुई, तो उत्साह का सैलाब उमड़ पड़ा। मौका था 'भगवान बलराम पुरुष रस्साकशी प्रतियोगिता' के तहत हलेड में आयोजित क्वालीफाइंग मुकाबले का। यहाँ न केवल पुरुषों ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया, बल्कि महिलाओं ने भी रस्सा थामकर मैदान में अपना जबरदस्त जज्बा दिखाया।
मैदान में गूंजा 'जो बोले सो निहाल' का जयकारा
प्रतियोगिता को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया। कुल 7 टीमों ने जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया। हर मुकाबले में रस्से के दोनों ओर खड़े खिलाड़ी अपनी पूरी ताकत झोंक रहे थे, वहीं दर्शकों की हूटिंग और तालियों ने माहौल को और भी रोमांचक बना दिया। विशेष रूप से महिलाओं की भागीदारी ने इस आयोजन को भव्य बना दिया।
सांवरिया क्लब ने मारी बाजी
कांटे की टक्कर के बीच फाइनल मुकाबला सांवरिया क्लब और महाराजा सूरजमल टीम के बीच खेला गया। दोनों ही टीमें एक-दूसरे को पटखनी देने के लिए संघर्ष करती रहीं, लेकिन अंत में सांवरिया क्लब ने बेहतर तालमेल और ताकत के दम पर खिताबी जीत हासिल की। अब यह टीम सुवाना पंचायत समिति स्तर पर आयोजित होने वाली महा-प्रतियोगिता में हलेड गाँव का प्रतिनिधित्व करेगी।
महा-मुकाबले की तैयारी: इनामों की होगी बौछार
आयोजक रामपाल चौधरी (पांसल) ने बताया कि सुवाना पंचायत समिति की पंचायतों के बीच होने वाले इस महा-मुकाबले में विजेता टीम को 1 लाख रुपये, उपविजेता को 51 हजार और तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 21 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। पंचायत स्तर पर क्वालीफाई करने वाली टीमों को आयोजकों की ओर से रंगीन ड्रेस किट भी प्रदान की जाएगी।
