सांवरिया सेठ मंदिर दानपेटी की तय राशि अब 'गो सेवा' में होगी समर्पित, 3 को शिव पंचायत के लिए भूमि पूजन

भीलवाड़ा । श्री सांवरिया सेठ मंदिर ट्रस्ट नौगांवा की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को आरसी व्यास कॉलोनी में भंवरलाल दरगड़ के आवास पर अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संरक्षक डीपी अग्रवाल ने मंदिर की दान पेटी की निर्धारित राशि को गौ सेवा में समर्पित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। महामंत्री कैलाश डाड ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा अगले वर्ष 26 मार्च 2026 को गोवत्स राधाकृष्ण महाराज की भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। आगामी 3 नवंबर को स्वामी अच्युतानंद व स्वामी नारायण चैतन्य के सान्निध्य में गोशाला में शिव पंचायत के लिए भूमि पूजन किया जाएगा, जिसका नींव मुहूर्त दोपहर 3:30 बजे होगा। बैठक में वर्षपर्यंत होने वाले कार्यक्रमों की समितियां भी गठित की गईं। निर्णय लिया गया कि मंदिर परिसर में गरुड़ की मूर्ति भी स्थापित होगी। भंवर लाल दरगड़ और मनीष बहेड़िया ने आगामी अमावस्या व पूर्णिमा पर कार्यक्रम के यजमानों की सूची पेश की, वहीं गिरिराज काबरा ने हर स्मृति दिवस पर यज्ञ करवाने की अपील की। आने वाले समय में मंदिर में सहयोग करने वाले गाँवों के प्रतिनिधियों का सम्मेलन अगले वर्ष किया जाएगा। गोशाला में अन्नपूर्णा भोजनशाला का शुभारम्भ भी हो चुका है। गोपाष्टमी पर गाय गोद देने की योजना भी चल रही है। बैठक में सत्यप्रकाश गगड़ और हेमंत मानसिंहका सहित समिति के अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।
