स्वच्छ भारत मिशन की 10 वीं वर्षगांठ पर लाम्बिया टोल पर हुआ पौधारोपण*
रायला -भीलवाड़ा अजमेर नेशनल हाईवे पर स्थित लाम्बिया टोल टैक्स पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) व IRB ने मंगलवार को सड़क सुरक्षा एवं राजमार्ग मंत्रालय ने स्वच्छ भारत मिशन की 10वी वर्षगांठ के शुभअवसर पर टोल परिसर के खुले मैदान व गुलाबपुरा से चितौड़ तक 1000 से ज्यादा अलग अलग प्रजातियों के एक पेड़ माँ के नाम फलदार-फूलदार और छायादार पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता RTO इस्पेक्टर महेश पारीक ने की
वही पारिक ने कहा की कैसे पर्यावरण को संतुलित कर हम स्वच्छ वायु प्रदान कर सकते है।वृषारोपण का महत्व बताते हुए कहा की पौधारोपण करना ही मुख्य बात नही है बल्कि पौधे की देखभाल करना बहुत बड़ी अहम बात होती है। इस मौके पर श्रीमती मोनिका गर्ग, वन विभाग अधिकारी प्रशांत भट्ट, बैरा विद्यालय प्राचार्य पाबूदान सिंह, NHAI से शशांक, राजेश कुमार, देवीलाल, IRB के CGM शरद माधुर, DGM वीपी शटरे, CTC सुनील केटकर, DPM अमोध केटकर एवं रायला थाना पुलिस व कर्मचारी व पत्रकार गण मौजूद रहे।
CGM शरद माथुर ने आए हुए अतिथियों व पत्रकारों का सम्मान करते हुए सम्मति चिन्ह भेंट किया। सभी ने माँ के नाम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करने की शपथ ली।