हरियालो राजस्थान पखवाड़े के तहत स्कूल परिसर मे किया पौधारोपण

हरियालो राजस्थान पखवाड़े के तहत स्कूल परिसर मे किया पौधारोपण
X

बागोर बरदीचंद जीनगर हरियालो राजस्थान पखवाड़े के तहथ स्कूल परिसर मे पौधारोपण किया । बागोर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष देवीलाल तेली ने बताया की आज सुबह करणवास गांव की राजकिय उच्च प़ाथमिक विधालय मे कस्बे के गणमान्य लोगों एवं विधालय शिक्षकों के साथ बच्चों ने हरियालो राजस्थान पखवाड़े के तहथ स्कूल परिसर मे अनेक तरह की किस्मो के पोधे लगाकर उन्हें बडे करने का संकल्प लिया साथ ही मंडल उपाध्यक्ष तेली ने ईन सभी पोधो के ट्री गार्ड लगाने का आश्वासन दिया।

ईसमोके पर शिक्षक पेमशंकर शर्मा , अर्जुन सिंह , रामेश्वर सेन ,रामगोपाल जाट ,बबलू सुवालका, हिरालाल जाट ,शंकर लाल तेली भुपेंद्र जाट कन्हैया लाल सहित ग़ामिण मोजूद रहे ।

Tags

Next Story