सोपुरा में सरस्वती मंदिर का किया जिर्णोद्धार, शुभ मुहूर्त की मूर्ति स्थापना

सोपुरा में सरस्वती मंदिर का किया जिर्णोद्धार, शुभ मुहूर्त की मूर्ति स्थापना
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के सोपुरा गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आज शुक्रवार को मां सरस्वती के मंदिर का जिर्णोद्धार किया गया, जिसमें शुभ मुहूर्त में मूर्ति की स्थापना की गई । प्रधानाध्यापक महावीर प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि विद्यालय में मां सरस्वती का मंदिर था, लेकिन प्रतिमा के खंडित होने पर आज पुनः मंदिर का जिर्णोद्धार कर मूर्ति की स्थापना । सवाईपुर प्रशासक किशनलाल जाट में बताया कि प्रातः 9:15 बजे पूजा अर्चना के साथ हवन पूजन शुरू हुआ, जिसमें आचार्य सत्यनारायण उपाध्याय व पंडित ओमप्रकाश उपाध्याय के मंत्रोच्चार के साथ पांच हवन कुंडों पर 16 जोड़ों ने आहुतियां लगाई, वही प्रतिमा का सहस्त्रधारा अभिषेक किया, दोपहर 12:15 बजे अभिजीत मुहूर्त में मां सरस्वती की मूर्ति की स्थापना जयकारों के साथ की । इस दौरान बद्रीलाल जाट, रामनारायण जाट, हीरालाल, मोहन रेगर, किशन जाट, रामेश्वर, रामेश्वर नायक, रामेश्वर जाट, गणेश बलाई, जगदीश, कालू सेन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष, बच्चे व विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा ।

Next Story