सरदार@150 यूनिटी मार्च - हाथों में तिरंगे थामे भाजपाइयों ने किया भारत माता और वन्देमातरम का उदघोष

भीलवाड़ा, ।सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर माय भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च’ का आयोजन शुक्रवार को महेश पब्लिक स्कूल से शुरू हुआ ।
यूनिटी मार्च के प्रारंभ में मुख्य अतिथि सांसद भीलवाड़ा एवं सरदार@150 प्रदेश संयोजक दामोदर अग्रवाल रहे । विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा, विधायक भीलवाड़ा अशोक कोठारी, जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू, अतिरिक्त जिला कलक्टर सिटी प्रतिभा देवटिया रहे।
यूनिटी मार्च को सांसद भीलवाड़ा दामोदर अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यूनिटी मार्च सरदार पटेल की आदम कद प्रतिमा रथ के साथ देश भक्ति गीतों , राष्ट्रीय एकता की धुन के साथ महेश पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट्स ग्राउंड से प्रारंभ होकर रोडवेज बस स्टैंड और नेहरू रोड से दूधाधारी मंदिर होते हुए शहीद चौक, बड़ा मंदिर, भीमगंज थाना, गांधी बाज़ार चौराहा, सूचना केंद्र चौराहा, गोल प्याऊ चौराहा होते हुए अम्बेडकर सर्किल में समापन हुआ ।
यूनिटी मार्च में तिरंगे झंडे, देश भक्ति गीतों, देश भक्ति के नारे भारत माता की जय, वन्दे मातरम्, सहित स्वतंत्रता सेनानियों के जय घोष बोलते हुए युवा चल रहे थे। युवाओं ने अपने नारों से पूरे शहर को राष्ट्र भक्ति के रंग से ओत प्रोत कर दिया। रास्ते में भीलवाड़ा के नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।
महेश पब्लिक स्कूल में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि सांसद भीलवाड़ा दामोदर अग्रवाल ने कहा कि सरदार पटेल के अदम्य साहस, दूरदृष्टि और नेतृत्व ने स्वतंत्र भारत को सशक्त राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। युवाओं को उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेने के साथ ही आज के समय में भी सरदार पटेल की एकता की भावना भारत के हर नागरिक को प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का नाम इतिहास से जुड़ा हुआ है, सरदार पटेल की वजह से ही देश की 565 रियासतों को एकजुट करने में अपना सर्वोच्च योगदान दिया है। उन्होंने बताया यह कार्यक्रम ही नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण का अभियान हैं। युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाने, देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने, राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूती के साथ रखने का अवसर है।
सांसद अग्रवाल ने पदयात्रा समापन के अपने सम्बोधन में कहा कि सरदार पटेल का दृढ़ नेतृत्व, कूटनीतिक कौशल और राष्ट्रीय एकता के प्रति उनकी अटूट निष्ठा आज भी युवा पीढ़ियों को प्रेरित करती है। युवाओं को सरदार पटेल के जीवन दर्शन ,उनके ‘एकीकृत भारत’ के दृष्टिकोण को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत’ के मिशन से जोड़ते हुए जनभागीदारी पर आधारित एक सशक्त राष्ट्रीय अभियान में भागीदारी का आह्वान किया । उन्होंने सरदार पटेल के प्रारंभिक जीवन और उनके जीवन मूल्यों को जीवन में आत्मसात करने, उनके बताए आदर्शों पर चलने की महत्ती जरूरत बताई।
समापन स्थल अम्बेडकर सर्किल में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि यह यूनिटी मार्च न केवल देशभक्ति का प्रतीक है, बल्कि भीलवाड़ा में राष्ट्रीय एकता और जनजागरण का सशक्त उदाहरण भी बना। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन भागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित होकर, इसमें युवाओं से लेकर जन मानस की सहभागिता का आह्वान किया।
यूनिटी मार्च में उपस्थित युवाओं को आत्म निर्भर भारत एवं नशा मुक्त भारत अभियान की शपथ दिलाई गई । अन्य अतिथियों में भीलवाड़ा जिला स्तरीय अभियान संयोजक गोपाल तेली, सहसंयोजक दीपक पाराशर, यशोवर्धन सैन एवं माय भारत भीलवाड़ा लेखा एवं कार्यक्रम सहायक जगदीश शर्मा रहे । मंच संचालन प्रहलाद त्रिपाठी ने किया । माय भारत भीलवाड़ा के स्वयंसेवकों में प्रधान कुमार शर्मा, सावर लाल जाट, नीलेश शर्मा, दुर्गेश कुमार मीना, राहुल शर्मा ने कार्यक्रम आयोजन में योगदान दिया ।
