सरपंच व उसके साथियों द्वारा लाठ‍ियों व हथ‍ियारों से हमला, वाहनों को कि‍या क्षत‍िग्रस्‍त

सरपंच व उसके साथियों द्वारा लाठ‍ियों व हथ‍ियारों से हमला,  वाहनों को कि‍या क्षत‍िग्रस्‍त
X

भीलवाड़ा (सम्‍पत माली)। न्यू पटेल नगर निवासी दीपक सिंह राठौड़ ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर अपने साथ हुई मारपीट के आरोपियों पर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने बताया कि यह घटना ग्राम सांगवा में उस समय हुई जब वे अपने मित्र धर्मपाल सिंह राठौड़ के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।

दीपक सिंह के अनुसार, धर्मपाल सिंह राठौड़ के पिता मोहन सिंह राठौड़ की आवासीय जमीन ग्राम सांगवा में स्थित है। आरोप है कि ग्राम सरपंच उदय लाल गाड़ी ने इस जमीन पर एक फर्जी पट्टा किसी अन्य व्यक्ति के नाम से जारी कर दिया। जब धर्मपाल सिंह व उनके पिता ने इस संबंध में सरपंच से फोन पर बात की तो सरपंच ने उन्हें अपशब्द कहे और गाली-गलौच करने लगा।

इसके बाद जब दीपक सिंह अपने मित्रों के साथ सांगवा पहुंचे, तो वहां सरपंच और उसके समर्थकों ने पूर्व नियोजित तरीके से हमला कर दिया। हमलावरों में भंवरलाल, लोकेश शर्मा, अनिल गोस्वामी, पप्पू लाल, नारायण लाल, गणपत सिंह राजपूत, वार्ड पंच नायक, किशनलाल, मयंक पारीक सहित अन्य 10 से 15 लोग शामिल थे। इनके पास लाठी, तलवार और चाकू थे।

हमले में दीपक सिंह के सिर पर लोहे के पाइप से वार किया गया, जिससे उन्हें सात टांके आए और हाथ में फैक्चर हो गया। प्रधान जाट, राकेश प्रजापत, करण सिंह और दीग्विजय सिंह को भी गंभीर चोटें आईं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। आरोप है कि सरपंच उदय लाल ने धर्मपाल सिंह की गले की सोने की चेन छीन ली और राकेश प्रजापत के साथ मारपीट कर उसके कपड़े उतरवाकर गांव में अपमानजनक तरीके से घुमाया गया। उसका मोबाइल और पर्स भी लूट लिया गया।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी की जान बचाई। घायल पक्ष का कहना है कि जान से मारने की नीयत से हमला किया गया था, जिससे वे जान बचाकर खेतों में भागे। हमले के दौरान महिंद्रा थार, महिंद्रा एक्सयूवी, निसान मैग्नाइट व एक जीप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

दीपक सिंह राठौड़ ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाये।

Tags

Next Story