महेश नवमी पर सत्कार ग्रुप का अनोखा उपक्रम, रक्तदान शिविर में बनाया विश्व रिकॉर्ड

महेश नवमी पर सत्कार ग्रुप का अनोखा उपक्रम, रक्तदान शिविर में बनाया विश्व रिकॉर्ड
X

भीलवाडा। श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वावधान में महेश नवमी पर्व 2025 के उपलक्ष पर आयोजित हुए रक्तदान शिविर में सत्कार ग्रुप द्वारा स्वर्गीय बाबूजी बंसीलाल सोडाणी की स्मृति में एक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था। मिडिया प्रभारीह पंकज पोरवाल ने बताया की इस शिविर में एक ही दिन में, एक ही स्थान पर 1014 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया था। इस सराहनीय कार्य के लिए आईडब्लूआर फाउंडेशन जमशेदपुर ने इसे विश्व रिकॉर्ड घोषित किया और प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया। नगर माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष केदार गगरानी और मंत्री संजय जागेटिया के नेतृत्व में सत्कार ग्रुप सोडाणी परिवार का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया और आगे भी निरंतर इसी समाज सेवा के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर गोविंद सोडाणी, शिव सोडाणी, रघु सोडाणी, लखन सोडाणी एवं माहेश्वरी समाज के रक्तदान शिविर मुख्य प्रभारी तरुण सोमानी, महेश जाजू, राकेश काबरा, अंकित सोमानी उपस्थित रहे।

Next Story