भीलवाड़ा में सातूड़ी तीज का पर्व मनाया धूमधाम से

X
भीलवाड़ा(लकी शर्मा)। भीलवाड़ा शहर की संजय कॉलोनी में मंगलवार को सातूड़ी तीज का पर्व बड़े हर्षोल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। सुबह से ही महिलाओं में उत्साह देखने को मिला। पति की लंबी उम्र और दांपत्य सुख की कामना के लिए महिलाओं ने दिनभर निर्जला व्रत रखा।
सांझ ढलते ही महिलाओं ने पारंपरिक परिधान पहनकर सोलह शृंगार किया। घरों और मंदिरों में सजी पूजा थालियों के साथ तीज माता की पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद चंद्रमा को अर्क अर्पित कर व्रत खोला गया।
पूजा-पाठ के बाद महिलाएं एक-दूसरे के घर जाकर बड़ी माताओं और बहनों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेने पहुंचीं। इस दौरान तीज के गीत, पारंपरिक मिठाइयों की खुशबू और घर-आंगन में सजी रंगोलियों से पूरे माहौल में त्योहार की रौनक छा गई।
Next Story
