भीलवाड़ा में 'मनरेगा बचाओ आन्दोलन' का शुभारंभ, 25 फरवरी तक जारी रहेगा प्रदर्शन
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में कांग्रेस की ओर से 10 जनवरी से 25 फरवरी तक 45 दिवसीय मनरेगा बचाओ अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाध्यक्ष शिवराम खटीक (जीपी) की अध्यक्षता में पत्रकार वार्ता का आयोजन हुआ।
जिलाध्यक्ष शिवराम ने बताया कि कांग्रेस हर गांव, हर वार्ड और हर गली में उतरकर मनरेगा बचाने की लड़ाई लड़ेगी। कांग्रेस इसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेगी। मोदी सरकार जनविरोधी नीतियों की फैक्ट्री बन चुकी है। पहले रोजगार छीना, अब रोजगार का अधिकार भी खत्म करने पर तुली है।
मनरेगा कोई सरकार की दया नहीं, बल्कि संविधान से मिला अधिकार है। इस अधिकार को खत्म करने की हर साजिश का सड़क से संसद तक जवाब दिया जाएगा। इसके लिए आज से 45 दिन तक मनरेगा बचाओ आंदोलन किया जाएगा जिसके तहत कई कार्यक्रम किए जाएंगे।
वार्ता में शाहपुरा से कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र रैगर, पूर्व जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, अनिल डांगी, संजय पेड़ीवाल, धर्मेंद्र पारीक, मनोज पालीवाल मौजूद रहे।
ये होंगे आयोजन
- 11 जनवरी को भीलवाड़ा में एक दिवसीय उपवास
- 12 से 29 जनवरी तक वार्ड प्रतिनिधियों एवं मनरेगा मजदूरों से सीधा संवाद
- 30 जनवरी शहीद दिवस वार्ड स्तर पर शांतिपूर्ण धरना
- 21 जनवरी से 6 फरवरी जिला स्तर पर मनरेगा बचाओ प्रदर्शन
- 7 से 15 फरवरी राजस्थान पर विधानसभा का घेराव
- 16 से 25 फरवरी अक के नेतृत्व में जोनल रैलियां
आंदोलन का उद्देश्य
- मनरेगा को उसके मूल कानून के अनुरूप पूर्ण रूप से लागू करवाना
- मजदूरों को समय पर पूर्ण भुगतान सुनिश्चित करवाना
- ग्रामीण बेरोजगारी के खिलाफ निर्णायक संघर्ष खड़ा करना
