मनरेगा बचाओ संग्राम : भीलवाड़ा से उठा जनआंदोलन का स्वर, उपवास के साथ हुआ ऐतिहासिक आगाज़*

भीलवाड़ा | अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान एव गोविंद सिंह डोटासरा प्रदेशाध्यक्ष के निर्देशानुसार मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत रविवार को भीलवाड़ा शहर में एक भव्य, अनुशासित एवं ऐतिहासिक जनआंदोलन का आगाज़ किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी शहर द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव धीरज गुर्जर के सानिध्य में सम्पन्न हुआ ।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवराम जी.पी. खटीक के निवेदन पर आयोजित इस एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम ने कांग्रेस संगठन की एकजुटता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से दर्शाया। उन्होंने कहा कि मनरेगा गरीब, मजदूर और ग्रामीण भारत की जीवनरेखा है, और इसे कमजोर करने के किसी भी प्रयास को कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेगी।
कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री धर्मवीर धीरज जी, भीलवाड़ा जिला प्रभारी श्री प्रशांत जी बैरवा, PCC से भीलवाड़ा विधानसभा प्रभारी कैलाश झालीवाल,पूर्व विधायक गायत्री देवी त्रिवेदी , शाहपुरा से विधायक प्रत्याशी नरेन्द्र रेगर , महिला कांग्रेस, NSUI, सेवा दल, अल्पसंख्यक विभाग, SC मोर्चा सहित सभी अग्रिम संगठनों एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, पदाधिकारी, सरपंच, CR, DR, पार्षद तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता अक्षय त्रिपाठी,अनिल डांगी, धर्मेंद्र पारीक, राजेश चौधरी,रणदीप त्रिवेदी,संजय पेड़ीवाल, मोहम्मद याकूब,मनोज पालीवाल, किशन जाट, भावेश पुरोहित,लादू गुर्जर देवसेना,पार्षद उस्मान पठान,हमीद रंगरेज,एडवोकेट कुणाल ओझा, विनायक मालवीय,रतन गुर्जर,रमेश सेन , मोहम्मद हारून रंगरेज, पार्षद वसीम शेख, पार्षद शिव प्रकाश घावरी, पार्षद प्रकाश ओझा,नारायण गाडरी, महावीर कुमावत, सुनील मिश्रा,शंकर लाल मीणा,बाबू लाल खटीक, देवेंद्र सिंह,मेवाराम खोईवाल,राजकुमार माली , नवरत्न जैन, विक्की ब्यावाट,निसार सिलावट,सत्यवीर सिंह ,एडवोकेट शाहीद देशवाली, भंवर गुर्जर, रमेश गुर्जर,सत्तू आचार्य सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष सभी कांग्रेसजनों ने आज उपवास रखकर आंदोलन का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर ऑर्केस्ट्रा द्वारा गांधी जी के प्रिय भजन एवं प्रेरणादायक संगीत की प्रस्तुति दी गई, जिसने पूरे वातावरण को सत्य, अहिंसा और संघर्ष की भावना से ओतप्रोत कर दिया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवराम जी.पी. खटीक ने कहा कि मनरेगा को बचाने की यह लड़ाई केवल कांग्रेस की नहीं, बल्कि देश के हर मेहनतकश नागरिक की लड़ाई है, और आमजन से आह्वान किया कि वे इस जनआंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लें।
कार्यक्रम के दौरान भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी एवं भीलवाड़ा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व. कुंवर देवेंद्र सिंह जी की पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
यह कार्यक्रम गांधी बाजार, भोपाल क्लब के सामने, महाराणा टॉकीज के पास आयोजित हुआ, जहाँ प्रातः 10:30 बजे से ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों का भारी जनसमूह देखने को मिला।
अंत में जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवराम जी.पी. खटीक ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं शहरवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भीलवाड़ा ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अन्याय के खिलाफ संघर्ष में यह जिला हमेशा अग्रणी रहा है।
