कोटडी में मूर्ति तोड़ने को लेकर सवाईपुर कस्बा बंद, मुख्यमंत्री का नाम सौपा ज्ञापन

X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) कोटड़ी में नवग्रह शनिदेव मंदिर में हनुमान जी सहित अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़कर बाहर फेंकने के मामले को लेकर शनिवार दोपहर को सवाईपुर कस्बे का बाजार बंद रखकर सर्व हिंदू समाज के द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए, उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा । शुक्रवार रात्रि को कोटड़ी कस्बे में स्थित नवग्रह शनि देव मंदिर में स्थापित देवी-देवताओं की मूर्तियों को अज्ञात बदमाशों के द्वारा तोड़कर बाहर फेंक दिया था, इस मामले को लेकर शनिवार दोपहर को सवाईपुर कस्बे का मुख्य बाजार व कोटड़ी चौराहे को बंद रखकर कस्बे वासियों व व्यापारियों ने अपना विरोध प्रदर्शन जताया, व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद कर बंद का समर्थन दिया, वहीं इसके बाद सभी मुख्य बस स्टैंड पर एकत्रित होकर कोटड़ी चौराहे पर पहुंचे, जहां दोषियों को पकड़ने की मांग के साथ ही नारेबाजी की । इसके बाद सभी कोटड़ी उपखंड मुख्यालय पहुंचे, जहां उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा, ज्ञापन में बताया गया कि हिंदू धर्म के आराध्यों की मूर्तियां और धार्मिक आस्था के केंद्रों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं, इसके विरोध में सर्व हिंदू समाज द्वारा सवाईपुर कस्बा बंद रखा गया तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के साथ ही कड़ी सजा की मांग की । इस दौरान बड़ी संख्या में सर्व हिंदू समाज मौजूद रहा ।

Next Story