सवाईपुर ने जीता नेहरू हॉकी का खिताब
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 41वीं जिला स्तरीय 15 वर्ष सब नेहरू हॉकी प्रतियोगिता का समापन आज सोमवार को हुआ, सवाईपुर की टीम ने फाइनल का मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम किया। उप प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा ने बताया कि विद्यालय में 41वीं जिला स्तरीय 15 वर्ष सब नेहरू हॉकी प्रतियोगिता की शुरुआत रविवार को हुई, दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ, समापन समारोह के अध्यक्ष बड़ला सरपंच शिवराज जाट थे।
मुख्य अतिथि सवाईपुर पूर्व सरपंच अमरचंद गाडरी रहे तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजेश श्रोत्रिय, पूर्व शारीरिक शिक्षक जगदीश चंद्र श्रोत्रिय, भामाशाह घनश्याम पुरोहित, रामकुमार जाट रहे। प्रतियोगिता में 6 टीमों से 87 खिलाड़ियों ने भाग लिया तथा 10 निर्णायकों ने प्रतियोगिता को सफल बनाया । मुख्य तकनीकी सलाहकार सूर्यपाल सुथार ने बताया कि दूसरे दिन सोमवार को थर्ड पोजिशन का मुकाबला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवपुर बनाम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरास के बीच खेला गया, जिसमें शिवपुर की टीम ने 3-0 से जीत दर्ज करते हुए, प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
खिताबी भिड़ंत मेजबान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाईपुर बनाम सोमिला इंटरनेशनल स्कूल गंगापुर के बीच खेला गया, कांटेदार इस टक्कर के मुकाबले में आखिरी क्षण में सवाईपुर ने एक के बाद एक 3 गोल करते हुए, फाइनल मुकाबला 3-0 से मैच अपने नाम करते हुए नेहरू हॉकी का खिताब अपने नाम किया । अतिथियों के द्वारा विजेता सवाईपुर, उप विजेता गगापुर व तृतीय टीम शिवपुर को प्रशस्ति पत्र व पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया, प्रतियोगिता में बेस्ट प्लेयर आर्यन पुरोहित सवाईपुर व बेस्ट गोलकीपर आयुष कुमार गंगापुर रहे । विजेता सवाईपुर की टीम राज्यश्री प्रतियोगिता में भीलवाड़ा जिले का प्रतिनिधित्व करेगी ।।